टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले 24 घंटे से झारखंड में मौसम ने फिर से अपना मिजाज बदल लिया है. शनिवार की देर शाम जहां रांची, जमशेदपुर, सरायकेला समेत कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई, तो वही तेज हवाओं ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी, वहीं तेज हवा और बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. वहीं रात को लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात भी देखा गया.
रविवार को राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है
वहीं रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां को छोड़कर राज्य के पश्चिमी जिलों में आसमान में सिर्फ आंशिक बादल ही देखने को मिले. मौसम विभाग की ओर से आज यानी रविवार को राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम विज्ञान अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना हुआ है, उसकी तीव्रता का असर आज झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा. आनेवाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की ओर से बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी गई है
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर लोगों को चेतावनी दी गई है, क्योंकि ये खतरनाक हो सकते है, और इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है. वहीं आज पूर्वी के साथ राज्य के दक्षिणी भाग जैसे रांची खूंटी, पश्चिम सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम सरायकेला के साथ बोकारो गुमला और सिमडेगा में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके साथ इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है.