टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. ठंड की आहट लोगों को महसूस भी हो रही है. वही झारखंड के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां सुबह घना कोहरा देखने को मिल रही है. तो वहीं दोपहर होते ही कड़ी धूप खिलरही है. वही शाम होते ही लोगों को सिहरन महसूस हो रही है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में न्यूनत तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे कनकनी बढ़ सकती है.
4 से 5 दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की आयेगी गिरावट
आईएमडी का कहना है कि आनेवाले 4 से 5 दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिसकी वजह से राजधानी रांची समेत कई जिलों में सुबह के समय के घना कोहरा छाया रह सकता है. वही आसमान में आंशिक बादल भी छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
15 नवंबर से राज्य में बढ़ेगी ठंड
आईएमडी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि 15 नवंबर के बाद राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी. वही मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो इस सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन पुरवइया हवा लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है, क्योंकि हवा चलने से कनकनी बढ़ेगी.