टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है.आज दोपहर से राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश शुरु हो गई है, वहीं ओलावृष्टि भी हो रही है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. लंबे समय से लोग गर्मी के कहर से परेशान थे. वहीं हीट वेव भी लोगों को खूब सता रहा था, लेकिन आज आज मौसम ने करवट लिया है, और तेज धूप की जगह मूसलाधार बारिश हो रही है. बोकारो धनबाद, संथाल परगना और कोल्हान के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है जिसे लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से मिली राहत
आपको बताएं कि लंबे समय से लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज यानी 6 मई से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई थी, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है और झारखंड में राजधानी समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. वहीं ओलावृष्टि भी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो आज से 9 में तक झारखंड में बारिश होगी जिसे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, तो वही अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने पूर्वानुमान जताया था कि झारखंड में आज से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा.बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से ही झारखंड में बारिश देखी जा रही है. गर्मी से और चिल्लाती धूप से लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन बारिश शुरू होने से अब लोग सुहाने मौसम का आनंद लेंगे.