टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है,जिससे लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है, कड़क धूप और हीटवेव की दोहरी मार झेलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है, अप्रैल की शुरुआत में ही जिल तरीके से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, उससे लग रहा है कि इस साल गर्मी किस तरह अपना ताड़व करेगा. वहीं दोपहर के समय झारखंड में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए हजार बार सोचना पड़ रहा है.
शुक्रवार को अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा
वहीं झारखंड के पीछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में कड़क धूप खिली रही है, जिससे मौसम ड्राई रहा., तो वहीं झारखंड के दक्षिणी भागों में कुछ जिलों में हीट वेव की स्थिति रही. वहीं शुक्रवार को सबसे अधिकतम तापमान गोड्डा में दर्ज किया गया. यहां 42.9 डिग्री तापमान पहुंच गया था, तो वहीं सबसे कम तापमान पलामू का रहा. यहां 21.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में हीट वेव की संभावना है
रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक ट्रफ झारखंड से पार हो रहा है. जिसकी वजह से झारखंड में राज्य के मौसम में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है, आज भी राज्य में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. लोगों को लू से अलर्ट रहने की जरुरत है. क्योंकि आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में हीट वेव की संभावना है,जिससे विशेष रुप से बच्चे और बुजुर्गों को सतर्क रहना है.
हीट वेव को लेकर इन जिलों को दी गई विशेष चेतावनी
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज झारखंड में भयंकर हीट वेव चलेगा, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिन जिलों को अलर्ट किया गया है उसमे पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, दुमका, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद शामिल है.इन जिलों में आज लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. वहीं इन जिलों में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को दिन के 11 से 2 के बीच बिल्कुल घर से बाहर नहीं जाना हैस क्योंकि इस ही सबसे ज्यादा लू चलती है.
आज झारखंड में वज्रपात की संभावना जताई जा रही है
वहीं,आज यानी शनिवार को पूरे झारखंड में वज्रपात की संभावना जताई जा रही है.लोगों को मौसम विभाग की ओर से वज्रपात और हिट वेव से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज झारखंड में भयंकर वज्रपात की आशंका जताई जा रही है. इससे बचने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए और यदि आप घर से बाहर है वज्रपात की स्थिति आ जाये, तो भूलकर भी पेड़ के नीचे नही जायें. इसके लिए आप सुरक्षित जगह को चुन सकते है.