रांची(RANCHI): झारखंड में मौसम ने करवट बदल दी है. राजधानी में सोमवार की शाम हल्की बारिश हुई. वहीं मंगलवार को सुबह से ही राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विछोब के असर के कारण मौसमी गतिविधियां में थोड़ा बदलाव हुआ है. 12 फरवरी से 15 फरवरी तक झारखंड राज्य में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. वसंत पंचमी के त्यौहार के साथ वैलेंटाइन डे के दिन बारिश की फुहार होगी. सरस्वती पूजा से पहले ही राजधानी में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों को पूजा पंडाल में काफी दिक्कत होगी. वहीं बारिश की वजह से कनकनी भी बढ़ गई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इन जिलों में गर्जन और वर्जपात भी होने की संभावना
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि 13 फरवरी और 14 फरवरी को पश्चिमी विछोब का असर व्यापक रहेगा. झारखंड के कई हिस्सों में दो दिन हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी.वही रांची मौसम विज्ञान केंद्र के चेतावनी के अनुसार 13 फरवरी को उत्तर पश्चिमी भाग गढ़वा पलामू, चतरा, लातेहार के साथ रांची, हजारीबाग, गुमला, कोडरमा में हल्की ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही गर्जन और वर्जपात भी होने की आशंका है.
13 और 14 फरवरी को तापमान में गिरावट
पश्चिमी विछोब के आंशिक असर के कारण मौसम में बदलाव 15 फरवरी तक रहेगा. 13 और 14 फरवरी को तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड होगी और 16 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.