जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ रवाना हो चुकी है. रविवार देर रात 10 सदस्य टीम जमशेदपुर से रवाना हुई. वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में आया भूचाल
भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म और देह व्यापार का आरोप लगा है. इस मामले में फंसे भानुप्रतापुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ रवाना हो गई है. झारखंड की जमशेदपुर पुलिस से 10 लोगों की टीम रविवार रात छत्तीसगढ़ के कांकेर के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है. भाजपा के महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस की ओर से अभी तक कोई समन नहीं मिला है, ऐसे में कोई भी पुलिस कैसे गिरफ्तार कर सकती है.
साल 2019 में हुआ था मामला दर्ज
बता दें कि साल 2019 में झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को थाना में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि इस मामले में जब एसएसपी प्रभात कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कैमरे में बोलने से साफ तौर पर मना कर दिए हैं कहा कि कार्रवाई हो रही है आगे सारी बातें सामने आ जाएगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर