रांची(RANCHI)झारखंड विधानसभस के शीतकालीन सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में जब अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर सदन में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पक्ष रखते हुए गृह विभाग पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने राज्य पुलिस पर कई सवाल उठाया है.पूछा की करोड़ों रुपये हर बजट में गृह विभाग को दिया जाता है. लेकिन सरकार खर्च नहीं करती है.
हाल झारखंड पुलिस का ऐसा है कि पुलिस की गाड़ी कबाड़ हो गई. कही धक्का लगाते दिखती है तो काही सड़क पर बंद पड़ी मिलती है. आखिर नई गाड़ी की खरीददरी क्यों नहीं की जा रही है. जब पुलिस के पास गाड़ी रहेगी तब वह बेहतर काम करेगी. राज्य में पुलिस की गाड़ी कब खरीदी गई यह कही आकडा नहीं है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में कई आतंकी संगठन से जुड़े लोग पकड़े गए है. इसके पीछे कौन है. राज्य की पुलिस शांत बैठ कर देखती है. जितनी भी कार्रवाई हुई है उसमें केन्द्रीय एजेंसी या दूसरे राज्य की पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई की गई है. आखिर झारखंड में अलकायदा से लेकर हिज़्ब उत तहरीर से आतंकी हथियार से पकड़े गए है. लेकिन इसमें एक भी कार्रवाई राज्य की किसी एजेंसी या पुलिस ने नहीं किया है. आखिर किसके सह पर यह सब हो रहा है.
जानिए कब कहां से पकड़ाए आतंकी
झारखंड में आतंक का लिंक तो कई बार जुड़ा है. लेकिन हाल की बात करें तो डॉ इस्तीयाक की गिरफ़्तारी बरियातू इलाके से हुई. डॉ खुद आतंकी संगठन का सरगना निकला. झारखंड के दो जगहों पर ट्रेनी कैम्प बनाने की तैयारी चल रही थी. इस ट्रेनिंग कैम्प में आतंक की पाठ और ट्रेनिंग देने की तैयारी थी. यह डॉ अलकायदा इन इंडिया सब कॉन्टीनेंट से जुड़े थे. जिनका मकसद देश में कई बम ब्लास्ट करने के थे.
इसके बाद धनबाद-कोडरमा से हिज़्ब उत तहरीर के सदिग्ध की गिरफ़्तारी हुई. जिसमें हथियार के साथ कई दस्तावेज बरामद किए गए. इस कार्रवाई में 4लोगों की गिरफ़्तारी हुई जिन्हे जेल भेज दिया गया. लेकिन पूछताछ में कई जानकारी निकल कर सामने आई.
.jpg)