टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नए साल की शुरुआत के साथ ही झारखंड के नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. झारखंड सरकार ने बजट पर काम करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाला नया वार्षिक बजट लोक बजट (पीपुल्स बजट) होगा. इसके संकेत वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने दिए हैं. बजट की तैयारी शुरू कर दी गई है. तमाम लोगों से राय ली जा रही है. राज्य के अलग-अलग जगहों के लोगों से बात की जा रही है.
आम आदमी केंद्रित होगा राज्य का आगामी बजट
बजट के बारे में बताया जा रहा है कि बजट बनाने के लिए समाज के विभिन्न तबकों और अलग-अलग विशेषज्ञों से राय ली जाएगी. नया बजट मुख्य रूप से आम आदमी पर केंद्रित होने की संभावना है. झारखंड में अभी सबसे बड़ी समस्या गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन की है. इसी को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जाएगा. इन समस्याओं के समाधान के लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है. बजट में बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगारसरिजन पर जोर दिया जा सकता है. रोजगार मिलेगा तो गरीबी भी दूर होगी. इसके साथ ही सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान किसानों पर होगा. राज्य के किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं. ऐसे में बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं हो सकती है.
झारखंड की 71 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर करती है. ऐसे में सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान किसानों पर होगा. किसान और कृषि को लेकर बजट में विशेष प्रावधान किये जा सकते हैं. इसके साथ ही सिंचाई आदि क्षतेरों पर भी बजट में ध्यान रखा जाएगा.
चुनावी वादों पर होगी सरकार का विशेष ध्यान
कृषि और गरीबी के अलावा राज्य सरकार अपने चुनावी घोषणाओं पर ध्यान देगी. बहुत सारे वादे सरकार अभी पूरा नहीं कर पाई है. इसके साथ ही कोविड की संभावित लहर को देखते हुए और राज्य में लचर स्वस्थ्य व्यवस्था को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार विशेष ध्यान देगी. बता दें कि बजट को लेकर राज्य के सभी विभाग अपने प्रस्ताव भेजेंगे. इन प्रस्तावों के बाद ही बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसके बाद बजट सत्र में सरकार इस बजट को प्रस्तुत करेगी.