टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-15 नवंबर ही वो तारीख थी, जब बिहार से अलग झारखंड राज्य बना था. साल 2000 में वजूद में आए झारखंड के बने दो दशक से ज्यादा वक्त बीत गया, इस दौरान राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रो में काफी-कुछ बदलाव देखने को मिले. इस बार 15 तारीख को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी झारखंड दौरे पर आने वाले हैं, जो खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु जायेंगे. लिहाजा, इस बार झारखंड स्थापना दिवस बेहद खास होने वाला है. अभी राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, जिन्होंने विशेष तैयारी इसे लेकर कर रखी है औऱ कई सौगात भी बांटने की तैयारी में है. इसे लेकर खास तैयारी भी राज्य सरकार की तरफ से गई है.
इन योजनाओं की होगी शुरुआत
इस बार राज्य सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गरीबों के लिए दल वितरण योजना की शुरुआत करेगी. स्थापना दिवस के मौके पर ही मुख्यमंत्री आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अभियान-3 की भी शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की ये योजना काफी पॉपुलरिटी पहले भी बटोर चुकी है. लिहाजा, इस बार फिर इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया गया है.
अपोलो अस्पताल की आधारशिला
स्थापना दिवस के मौके पर सरकार रांची स्मार्ट सिटी परिसर में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चेन्नई की आधारशीला रखी जाएगी. जहां पहले चरण में ओपीडी शुरु होगी. इसके बाद 250 बिस्तर का अस्पताल बनेगा. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के साथ सरकार एमओय़ू भी करने वाली है. इस यूनिवर्सिटी में तकनीकी शिक्षा से लेकर मेडिकल और बिजनेस तक की पढ़ाई यहां होगी.
सरकार लगायेगी प्रदर्शनी
रांची में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी. लाभुकों को ऑन स्पॉट लाभ देने की सुविधा भी मिलेगी. सिर्फ राजधानी रांची में ही नहीं, बल्कि जिलों में भी प्रदर्शनी लगायी जाएगी. इतना ही नहीं स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने अपने कर्मियों की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए प्रशिक्षण नीति 2023 भी तैयारी की है. इसका भी एलान किया जाएगा.
झारखंड आंदोलनकारियों को विशेष पैकेज
राज्य सरकार झारखंड के आंदोलनकारियों को भी तोहफा देगी, उनके लिए विशेष पैकेज का एलान किया जाना है. सरकार उन्हें सम्मानित करने की योजना बनायी है और उन्हें सम्मान राशि भी मिल सकती है. इस बार जिला के साथ-साथ प्रखंड में राज्य का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी चल रही है.
स्थापना दिवस को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों , सचिवालय, स्वतंत्रता सेनानियों, झारखंड के शहीदों के नाम से बने चौक को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. इसकी विशेष तैयारी नगर निगम और जिला प्रशासन ने शुरु कर दी है.