धनबाद(DHANBAD): झारखंड में सीट हारने के बाद कई सांसद भी कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. उनके रिपोर्ट कार्ड की भी चर्चा हो रही है. सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में कितनी सीट जीता पाए, इस पर भी चर्चा हो रही है. चुनाव के बाद आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा समर्थकों को टारगेट किया गया,जो बिल्कुल गलत है. वह मंगलवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में थे. उन्होंने बरहेट में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने वाले इमाम मिर्जा सहित अन्य से मुलाकात की. उनके घर पर झामुमो, कांग्रेस समर्थकों द्वारा किए गए पथराव की जानकारी ली .उन्होंने कहा कि भारत का संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच है, लेकिन कांग्रेस और झामुमो सत्ता के अहंकार में लोकतंत्र के रख वालो पर हमला कर रहे है.बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि इमाम मिर्जा के घर पर सिर्फ इसलिए पथराव किया गया, क्योंकि उसने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था. उन्होंने कहा कि आंखों को बंद करने से खतरा नहीं टल जाएगा.
चुनाव परिणाम आने के बाद झामुमो के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे: बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी का आरोप था कि झारखंड लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ गया है. अब तो पत्थर चलाए जा रहे हैं. लाठियां मारी जा रही है. घर तोड़े जा रहे हैं. वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. ऐसी कई घटनाओं का उन्होंने जिक्र किया है. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद झामुमो के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं. गांव से बाहर करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं. इसलिए उनका कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
बाबूलाल मरांडी के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने किया पलटवार
इधर, बाबूलाल मरांडी के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा के नेता अभी तक सदमे से बाहर नहीं आए हैं. जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अपनी कमियों को ढूंढने के बजाय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को उन्मादी बता रहे हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को जामताड़ा, बरहेट, पाकुड़, राजमहल, बहरागोड़ा आदि क्षेत्रों में अभद्रता का दोषी कहे जाने पर कहा कि पूरे देश में उन्माद का वातावरण बनाने वाली भाजपा को हर व्यक्ति उन्मादी नजर आता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा समाज में विषाक्त वातावरण बनाने के लिए माहौल और मौके की तलाश में रहती है.आलाकमान के सामने अपने नेतृत्व में हुई हार के रुख को मोड़ने के लिए बाबूलाल मरांडी बरहेट का दौरा कर रहे हैं. भाजपा की असफलता को दबाना चाहते हैं. जो भी हो लेकिन चुनाव के बाद भी आरोप, प्रत्यारोप का सिलसिला थम नहीं रहा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आया
यह अलग बात है कि भाजपा और एनडीए को झारखंड में वोटरों ने पूरी तरह से नकार दिया और महागठबंधन के समर्थन में वोटिंग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आया है. भाजपा का प्रदर्शन 2019 से भी खराब रहा. यह अलग बात है कि भाजपा इसके कारणों को ढूंढेंगी. लेकिन इतना तो तय है कि झारखंड में 2024 विधानसभा चुनाव का परिणाम राजनीति का एक नया संकेत दे गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो