रांची(RANCHI): झारखण्ड में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है.38 विधानसभा सीट पर कई दिग्गज की किस्मत दाव पर है. इस बीच हेमंत सोरेन ने अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट लिखा है.जो काफी भावुक है.
हेमंत ने लिखा जेल की दुनिया अलग होती है. मैं रोज़ मनाता हूँ की किसी बेगुनाह को ये दिन नहीं देखना पड़े. जेल में छोटे छोटे केस में बंद, जो बेल के पैसे भी देने में असमर्थ है, ग़रीब है,क़ानून की जानकारी कम होती है - उनके मदद के लिए मैं अलग व्यवस्था कर रहा हूँ.