जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान संपत्र हो चुका है, जिसमे कोल्हान की कुल 14 सीटे शामिल है, अब यहां के प्रत्याशियों को 23 नवंबर का इंतजार है ताकि ईवीएम के पिटारे से इनकी किस्मत चमकानेवाला परिणाम निकले, लेकिन इससे पहले कोल्हान मे चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी अब रिलेक्स मोड में दिखाई दे रहे है, कोई चाय की चुस्की का मजा लेते नजर आ रहा है, तो कोई अपने परिवार और बच्चों के साथ सुनहरे पल बीता रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू पूरी तरह रिलेक्स मूड मे दिख रही है
चुनाव संपन्न होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी की बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू पूरी तरह रिलेक्स मूड मे दिख रही है.वे पुरा दिन अपने परिवार और अपने एकलौती बेटी के साथ बिता रही है. कुछ समय अपने पार्टी के महिला कार्यकर्ताओ के साथ तो बाकि समय अपने घर के काम और अपने बेटी के साथ खेल कूदकर बिता रही है.
बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू अपनी जीत का दावा कर रही है
पूर्णिमा दास ने द न्यूज़ पोस्ट से बात में कहा कि चुनाव प्रचार मे व्यस्त होने की वजह से परिवार और अपनी बच्ची से दूर हो गई थी. बच्ची को संभालने के लिए साशु माँ है, लेकिन ज़ब अब चुनाव खत्म हो गया है तो अब परिवार और बच्ची को समय दे रही हूं. वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिख रही है, साथ ही घर के काम में अपना हाथ बटा रही है.उन्होंने झारखण्ड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा भी किया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा