धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के इस "एडमिशन माफिया गैंग" की पीठ पर किसका हाथ है? क्या यह गैंग खुद के बल पर चल रहा है या झारखंड के शिक्षा माफिया भी इसमें शामिल है? धनबाद के टुंडी को क्यों केंद्र बनाया गया है? यह सब ऐसे सवाल हैं जो अभिभावकों को भी मथ रहे हैं और बच्चों की शिक्षा भी इससे प्रभावित हो रही है. केवल एफआईआर ,नामांकन रद्द करने से नहीं गैंग की "जड़ में मट्ठा " डालने की जरुरत है. अभी हाल ही में धनबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर नामांकन लेने वाले बच्चों के गार्जियन पर धनबाद के डीसी के निर्देश पर एफआईआर की गई है. इसमें भी कुछ अभिभावक टुंडी के बताए जाते है. मेडिकल कॉलेज में फर्जी प्रमाण पत्र पर एडमिशन का खुलासा तो झारखंड के कई कॉलेजों में हो चुका है.
अभी इन सब पर चर्चा चल ही रही थी कि पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा बताता है कि एडमिशन माफिया पूरे झारखंड में फैले हुए हैं और अभिभावकों को झांसे में लेकर गलत ढंग से उनके बच्चों का नामांकन करा रहे हैं, अब तो समग्र जांच की जरूरत महसूस की जा रही है. बता दे कि धनबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर नामांकन लेने वाले बच्चों के गार्जियन पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह सभी टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर तथा धनबाद के निवासी बताए गए है. शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी.
उसके बाद मामला सामने आया कि 16 बच्चों ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नामांकन लिया है. उसके बाद एफआईआर कराई गई है. दरअसल ,जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में वर्ग -6 में नामांकन के लिए छात्र/छात्राओ द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने के मामले में उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जांच टीम गठित कर जांच कराई गई. जांच के उपरांत जांच टीम ने डीसी को रिपोर्ट सौपी. इस मामले में उपायुक्त निर्देशानुसार कुल 16 संबन्धित छात्र / छात्राओ के अभिभावकों के विरुद्ध प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बेनगोरिया, धनबाद द्वारा निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी टुंडी अंचल, गोविंदपुर अंचल, पूर्वी टुंडी अंचल, बलियापुर अंचल तथा धनबाद अंचल क्षेत्र के निवासी है.
अब पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडिंबा में कक्षा 6 में नामांकन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है. कक्षा 6 में कुल 100 बच्चों का नामांकन हुआ है. जिनमें 53 धनबाद के हैं. कोल्हान आवासीय विद्यालय से मिले पत्र के बाद धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने जब जांच कराई, तो पता चला कि इनमें से 41 बच्चे टुंडी के एक ही सरकारी स्कूल का नाम दिए हैं. 12 के नाम जिले के अन्य सरकारी स्कूलों से हैं. हालांकि इस मामले में टुंडी के संबंध स्कूल का कहना है कि उक्त विद्यार्थी हमारे स्कूल के नहीं है. सूत्रों के अनुसार झारखंड के तीनों आवासीय विद्यालय में 300 सीट के लिए धनबाद से 87 बच्चे सफल हुए हैं. इनमें कोल्हान के लिए 53, दुमका के लिए 20 और हजारीबाग प्रमंडल के लिए 14 है. अब दो अन्य आवासीय विद्यालयों की भी जांच चल रही है.
चर्चा है कि अन्य आवासीय विद्यालयों में भी धनबाद के बच्चों का नामांकन हुआ है. मतलब साफ है कि धनबाद में एक गिरोह सक्रिय है. जो अभिभावकों को झांसा देकर इस तरह का काम कर रहा है. अब मामला बड़ा हो गया है. जैसे-जैसे जांच बढ़ेगी, मामले के खुलासे होते जाएंगे. अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी से ही बच्चों का फर्जीवाड़ा कर एडमिशन कराएंगे, तो आगे चलकर बच्चों के साथ-साथ उन्हें भी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. आश्चर्य की बात है कि गिरोह के लोग धनबाद के टुंडी को ही केंद्र बनाए हुए हैं. आवासीय विद्यालयों में अब नामांकन की जांच शुरू हुई है ,तो देखिए आगे आगे होता है क्या.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
