रांची(RANCHI) : हेमंत सोरेन में झारखंड विधानसभा में विश्वास मत में बहुमत हासिल कर लिया है. हेमंत सोरेन के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट किया है, जबकि विपक्ष में जीरो वोट मिले. विपक्ष ने वोटिंग से किनारा कर लिया. बता दें कि जब विधानसभा में विश्वास मत पारित किया जा रहा था. तब बोरियों विधायक लोबिन हेम्ब्रम और चमरा लिंडा ने भी अपना हाथ खड़ा किया था. हेमंत सोरेन के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट किया है. जबकि विपक्ष में जीरो वोट मिले विपक्ष ने वोटिंग से किनारा कर लिया है.
4 जुलाई को ली थी सीएम पद की शपथ
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, एक दिन पहले ही उनके पूर्ववर्ती चंपई सोरेन ने पद से इस्तीफा दिया था. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से रिहा हुए थे. 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.