रांची(RANCHI):झारखंड विधानसभा 22 नवंबर यानि आज अपना रजत जयंती का जश्न मना रहा है. इस रजत जयंती का जश्न और उत्साह विधानसभा के सदस्यों में है. इस रजत जयंती की बधाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ सदन के वर्तमान और पूर्व सदस्यों को दी है.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार,अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो,सीएम हेमंत सोरेन,नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी विधायक मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड 15 नवंबर को 25 साल पूरा कर चुका है. इसके बाद अब 22 नवंबर को विधानसभा का 25 साल पूरा हुआ है. इन 25 साल के विधानसभा में कई यादे सभी की है. उन्होंने कहा कि कई राजनीति उतार चढ़ाव के साथ विधानसभा में सभी एक साथ रहे. अब 25 साल पूरे होने पर विधानसभा कमिटी ने उत्कृष्ट विधायक का चयन किया गया है. इसमें धनबाद विधायक राज सिन्हा को बधाई दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य हमें आंदोलन कर के मिला है. जैसे देश लिए आजादी की लड़ाई लड़ी गई. वैसे ही झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी गई. जिसमें लोगों की शहादत हुई. हर चौक चौराहे पर एक ना एक आंदोलनकारी की कहानी बताती है.उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग करने के लिए कई बलिदान दिया गया.
बिहार से अलग हो कर झारखंड हमें मिला. लेकिन इस दौरान हमने कई वीर पुरुष को खो दिया है. राज्य की परिकल्पना पूरी हुई. लेकिन मूल विषय गरीबी,कुपोषण,शिक्षा और सामाजिक न्याय के मामले में हम सबसे पीछे है. आज के दिन भी कई ऐसी चीजे है जो हमें घेर कर बैठी है. हम काफी पीछे है. सभी को साथ मिल कर अब इसके लिए अलग से लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 25 साल में हमारी सरकार ने कई निर्णय लिया है. आधी आबादी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है. उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए. गाँव गाँव में पदाधिकारी को भेजा जा रहा है. जिससे गाँव के लोग जागरूक हो और गाँव का गरीब भी शिक्षित हो वह मजबूत हो. जिससे वह अपने अधिकार को जान सके.
