रांची (RANCHI) : झारखंड में दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31.37% वोटिंग हुई है.
बोकारो का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे - 27.77 %
गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे - 30.88 %
बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे - 30.41%
बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे - 22.25 %
चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे - 32.69 %
साहेबगंज का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 11 बजे
राजमाहल विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत -28.75
बोरियो (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत-33.12
बरहेट (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र कुल प्रतिशत-31.50
11 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज
झारखंड ओवर ऑल : 31.37
जामताड़ा : 31.97
मधुपुर : 33.47
सारठ : 36.86
जरमुंडी : 32.31
पाकुड़ : 33.42
राजमहल : 28.75
नाला : 36.18
बरहेट : 31.50
दुमका : 31.14
शिकारीपाड़ा : 35.03
महेशपुर : 38.35
लिट्टीपाड़ा : 34.71
बोरियो : 33.12
जामा : 34.13
देवघर : 29.40
गोड्डा : 33.84
पोडैयाहाट : 33.05
महगामा : 33.28