धनबाद(DHANBAD): लगातार धसान की चपेट में झरिया कोयलांचल. गुरुवार को फिर लोदना हाई स्कूल के समीप तेज आवाज के साथ जमीन फट गई और बड़े आकार का gof बन गया. इस gof से जहरीली गैस निकल रही है. दुर्गंध भी फैल रही है. शुक्र था कि जिस समय जमीन फटी, उस समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के बाद अगल-बगल के इलाकों में दहशत
घटना की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे. लोगों का कहना था कि gof की भराई केवल दिखावे के लिए नहीं किया जाए, बल्कि सही ढंग से किया जाए कि भविष्य में खतरा नहीं रहे. इस घटना के बाद अगल-बगल के इलाकों में दहशत है. इसके पहले भी घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर जमीन फट चुकी है. अगल-बगल में घनी आबादी है. इस वजह से लोग और भी डरे हुए हैं .बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. घटनास्थल से 15 ,20 मीटर की दूरी पर ही लोदना हाई स्कूल है. उस कैंपस में प्राइमरी स्कूल ,कुजामा प्राथमिक विद्यालय भी है. इसमें कुल डेढ़ हजार बच्चे पढ़ते हैं. अगर स्कूल परिसर में जमीन फटी तो बड़ी घटना हो सकती है.दुर्गा पूजा के समय में भी इस स्थान पर gof बना था. स्कूल पर भी खतरा आने वाले दिनों में हो सकता है. विद्यालय के अगल-बगल में आबादी है .जहां दस हजार के लगभग लोग रहते हैं. प्रबंधन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. देखना है प्रबंधन आगे क्या कार्रवाई करता है, किस ढंग से स्थल की भराई होती है.
झरिया में प्रदूषण के खिलाफ लोगों का आंदोलन
इधर प्रदूषण को लेकर झरिया कोयलांचल के लोग परेशान हैं. प्रदूषण के खिलाफ लोगों का आंदोलन चल रहा है. संशोधित झरिया मास्टर प्लान को भी अब बहुत जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है. हो सकता है कि संशोधित मास्टर प्लान की मंजूरी मिलने के बाद तेज गति से झरिया में पुनर्वास का काम हो. इस बीच एक बड़ी आबादी किसी अनहोनी के खतरे से डरी और सहमी हुई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो