जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविन्दपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व स्पिरिट के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नारायणपुर थाना कांड संख्या 132/25 (दिनांक 01.12.2025) के अंतर्गत की गई है. मामले में BNS 2023 की धारा 286/292/293/274/275/338/336(3)/340(2)/11(2) तथा उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) एवं 47(d) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को सूचना मिली थी कि एक DCM गाड़ी (WB-51C-5752) के माध्यम से नकली विदेशी शराब बिहार ले जाई जा रही है. एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. रात करीब 10 बजे पाण्डेयडीह मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम को सफलता मिली. DCM के भीतर कुरकुरे की बोरियों के पीछे भारी मात्रा में नकली शराब छिपाई गई थी.
जब्त सामान में DCM गाड़ी WB-51C-5752, 225 पेटी नकली विदेशी शराब (ROYAL STAGE), प्रत्येक पेटी में 375 ml की 24 बोतल, बोतलों पर "For sale in Punjab only" तथा झारखंड सरकार का नकली लोगो, कुल 5400 बोतल (2025 लीटर), 78 गैलन स्पिरिट (प्रति 40 लीटर) – कुल 3120 लीटर, 50 बोरी कुरकुरे जैसा पदार्थ, 3 वाहन, 07 मोबाइल फोन, आधार, पैन, एटीएम कार्ड, ₹33,000 नकद बरामद किए गए हैं. जप्त शराब व स्पिरिट की अनुमानित कीमत 15,95,400 रुपये आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपी
दारा सिंह, 30 वर्ष, चालक – DCM गाड़ी, जिला-धनबाद
चन्दर मंडल उर्फ चन्द्रदेव मंडल, पिता बद्री मंडल, जिला-धनबाद
मो. रहीम अंसारी, 42 वर्ष, जिला-धनबाद
संतोष पासवान, 36 वर्ष, जिला-धनबाद
छापामारी दल में ये रहें शामिल
विकास आनंद लागुरी – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
रविन्द्र नाथ यादव – पुलिस निरीक्षक, नारायणपुर प्रभाग
पु.अ.नि. साकेत प्रताप देव – नारायणपुर थाना
पु.अ.नि. अमर सिंह तापेय – नारायणपुर थाना
स.अ.नि. रामकुमार सिंह – नारायणपुर थाना
आ. 113 संतोष कुमार सिंह – तकनीकी शाखा
आ. 703 अब्दुल वाहिद – नारायणपुर थाना
आ. 133 अमरेश कुमार सिंह – नारायणपुर थाना
चा.आ. 05 रंजन कुमार पाण्डेय – नारायणपुर थाना
नारायणपुर थाना गश्ती दल
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है. आगे मामले की जांच जारी है एवं नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
