जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):केंद्र सरकार की ओर से बच्चियों की शिक्षा का बढ़ावा देने को लेकर बेटी बचाओं , बेटी पढ़ाओं मुहिम की शुरुआत की है, जिससे देश में लोगों को बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है,जिससे देश में इसका असर भी देखने को मिला है, लोगों की सोच अपनी बेटियों को लेकर काफी बदली है.लोग अब अपनी बेटियों को बेटों की तरह आगे बढ़ने का बराबर मौका दे रहे है.
बेटी बचाओं , बेटी पढ़ाओं का नारा बुलंद कर रहे है जमशेदपुर के ये बाईकर्स
आपको बताये कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ बाईकर्स सराहनीय काम कर रहे है.जहां जमशेदपुर से रोड मेल्टर्स के पांच बाइक राइडर्स जमशेदपुर से चाइना बॉर्डर समेत विभिन्न राज्यों का दौरा लोगों को जागरुक कर रहे है.
15 दिन बाद लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
आपको बताये कि पांच बाइक राइडर्स 15 दिन बाद वापस जमशेदपुर लौटे है. जमशेदपुर के पारडीह काली मंदिर मे मां का आर्शीवाद लेकर अपने घर को रवाना हुए.लंबी सफर का अनुभव बता रहे है बाइक राइडर्स ने चाइना बोर्डर पर भारतीय सैनिक से मिलकर गौरवान्वित महसूस किया और अपना अनुभव साझा किया.