जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर की एसडीओ पारुल सिंह एक्शन में दिख रहीं है. एसडीओ पारुल सिंह आज अचानक कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में औचक निरीक्षण करने पहुंच गई. जिसके बाद एसडीओ ने पूरे अस्पताल कैंपस का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाओं को देख एसडीओ पूरी तरह से भड़क गई. जिसके बाद एसडीओ ने एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत कई वार्डो का निरीक्षण किया. जहां कई खामियां पाई गई.
अस्पताल के अधीक्षक औऱ डॉक्टर की टीम को लगाई फटकार
वहीं एसडीओ निरीक्षण की सूचना मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर की टीम के साथ एसडीओ के पास पहुंचे. इसके बाद एसडीओ ने अस्पताल की कमियों को देख अधीक्षक और डॉक्टर को काफी फटकार लगाई. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल जिला का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहाँ गरीब परिवार के लोग इलाज कराने पहुचते है. अगर इस तरह की कुव्यवस्था अस्पताल में रही, तो उनका इलाज तो दूर उन्हें काफी परेशानियों का सामना पड़ सकता है. जिसको लेकर अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है. जिसे हर हाल में सुधार लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वे स्वंय समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचेगी. अगर उस दौरान भी खामियां दिखी तो लापरवाही बरतने वालों पर आगे आवश्यक कार्यवाई भी की जाएगी. अस्पताल की कुव्यवस्था कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी .
रिपोर्ट. रंजीत ओझा