जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर की गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा गुप्त सूचना के आधार पर गोलमुरी पुलिस और बिष्टुपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे 5 कोलकाता के रहने वाले है और दो जमशेदपुर के टेल्को के रहने वाले है. सभी की गिरफ्तारी गोलमुरी के एक अपार्टमेंट से की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
गोलमुरी थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलमुरी के एक अपार्टमेंट मे कुछ संदिग्ध लोग रह रहे है, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर दोनों थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद ये सभी साइबर ठगों कि गिरफ्तारी की गई.इन लोगो के पास से कई लैपटॉप, कई मोबाईल फोन, कई बैंक के एटीम कार्ड कई बरामदगी की गई है.
गिरोह सैकड़ो विदेशी लोगो को अपने ठगी का शिकार बना चुके है
थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी साइबर ठग विदेश मे रहनेवाले लोगो को ठगने का काम कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अब तक यह गिरोह सैकड़ो विदेशी लोगो को अपने ठगी का शिकार बना चुके है.अब तक कई ठगी करनेवालों के नाम सामने आए है, सभी कई गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये गिरोह राज्य के डीजीपी को भी अपना बनाने वाले थे. उससे पहले भी इन सभी 7 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है.इन सभी गोलमुरी के अपार्टमेंट मे एक फ्लैट लेकर ऑफिस बनाया गया था और यही से विदेशी लोगो को ठगने का काम किया जाता था, फिलहाल सभी साइबर ठगी के आरोपियों को पोलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा