जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर मे एक तरफ एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल तो दुसरी तरफ आंगनबाडी सहीया और सेविकाओं यानि दोनों संगठन के लोगों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, जिससे अब मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और मांगें पूरी नहीं होने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी तक दे दी है.
पढ़ें क्या है इनकी मांग
आपको बताये कि आज से जमशेदपुर शहर मे 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है, तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला के सभी 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है, सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि वेतन भुगतान नहीं हुआ तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
आंगनबाडी सहीया एवं सेविकाओं ने वोट का बहिष्कार की चेतावनी दी है
वंही जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाडी सहीया एवं सेविकाओं ने तो उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर वोट बहिष्कार का भी घोषणा कर दिया है,उनका साफ तौर पर कहना है कि उनकी 8 सूत्री मांग है, अगर राज्य सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो वे लोग आने वाले विधानसभा चुनाव मे वोट का बहिष्कार करेंगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा