जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे शहर के विभिन्न संस्थाओं के साथ टाटा मोटर्स, निजी स्कूलों के बच्चों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. जहां पर्यावरण को बचाने को लेकर चर्चा की गई. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू भी मौजूद रही.
पर्यावरण संरक्षण किस प्रकार किया जाये, इस पर परिचर्चा की गई
वहीं सभी वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण किस प्रकार किया जाये, इस पर परिचर्चा की. साथ ही निजी कंपनी के उपस्थित लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी राय रखी.संस्था के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय देश मे पर्यावरण संरक्षण की एक बड़ी समस्या हो गई है, जिसको लेकर आप यह तय करें कि अपने क्षत्रों को प्लास्टिक मुक्त कैसे बनायेंगे, किस प्रकार आप पानी का संरक्षण करेंगे, उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
आप को यह भी तय करना होगा कि आप अपने क्षेत्र की नदियों को दूषित होने से कैसे बचायेंगे
वहीं कार्यक्रम में बताया गया कि आप को यह भी तय करना होगा कि आप अपने क्षेत्र की नदियों को दूषित होने से कैसे बचायेंगे. ताकि आप पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. संस्था ओड़िसा, बंगाल बिहार और झारखंड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रही है, आनेवाले समय मे भी संस्था पर्यावरण संगरक्षण को लेकर वृहत पैमाने पर काम करेगी, और इस अभियान से लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा