जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : टाटा स्टील ने 110 फीट का 27 वर्ष पुराना चिमनी को ध्वस्त करा दिया. यह काम रविवार को कम्पनी परिसर के अंदर करवाया गया. टाटा स्टील के मुताबिक कंपनी ने चिमनी ध्वस्त करने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. क्योंकि 0 पॉइंट पर खड़ी चिमनी को गिरा दिया है. इस कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात हो रही है.
2 करोड़ का आया खर्च
साउथ अफ्रीका की कम्पनी ने इसे ध्वस्त किया है. वीपी एच आर एम ने प्रेस वार्ता कर इनकारी दी. बताया कि यह चिमनी 27 वर्ष पुराना था. इससे पहले छोटी चिमनी ध्वस्त किया गया था. उसके बाद बड़ी चिमनी को ध्वस्त किया गया. साउथ अफ्रीका की कम्पनी ने चिमनी को पूरी सेफ्टी के साथ रविवार को ध्वस्त किया. इस काम में कंपनी को 2 करोड़ का खर्च आया है. चिमनी के 0 पॉइंट में गिरने के कारण इसे वर्ल्ड का सबसे सफल विस्फोट बताया जा रहा है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर