रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और छात्रवृति को लेकर बवाल मचा है. एक तरफ मंईयां की राशी दो माह से लटकी है तो दूसरी ओर ई कल्याण की छात्रवृति बच्चों को दो साल से नहीं मिली. अब इस मामले की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सुनाई दे रही है. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के विधायक मजबूती से सरकार को घेरते दिखे.सदन के बाहर और अंदर नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचा है.
सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में छात्रवृति,मंईयां और धान क्रय के मामले पर चर्चा की मांग की है.उन्होंने कहा कि झारखंड के छात्र होटल में बर्तन मझने को मजबूर है. उनकी पढ़ाई छूट रही है. बच्चे मानसिक तनाव में है. लेकिन दो साल से छात्रों को छात्रवृति नहीं दिया गया. इसपर सदन में चर्चा की जरूरत है जिससे बच्चों के भविष्य पर भी सरकार के जवाब जनता सुन सके. साथ ही धान का क्रय शुरू नहीं होने की वजह से किसान बिचौलियों को धान बेच रहे है. जबकि 3200 रुपये धान खरीद का वादा सरकार ने किया था.
वहीं इस मामले में भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि सरकार की मंशा ही छात्रों को छात्रवृति देने की नहीं है. छात्र के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.मंईयां के नाम पर सरकार सत्ता में आई है और अब उन्हे भी पैसा नहीं दिया जा रहा है. आखिर राज्य को किस तरफ सरकार लेकर जाने की कोशिश कर रही है यह साफ करना चाहिए.
इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पैसा का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस वजह से राज्य के छात्रों को पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. जल्द ही इस मामले में वह केंद्र सरकार के पास जाएंगे और पैसे की डिमांड करेंगे.
वहीं सदन के अंदर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा के हंगामे पर विपक्ष को घेरा है और आरोप लगाया की जब भाजपा की सरकार थी तब राज्य में छात्रवृति के पैसे में कटौती कर दी गई. लेकिन जब हेमंत की सरकार आई तोछात्रों के पैसे को डबल कर दिया गया.
अगर देखे तो छात्रवृति के और धान क्रय के मुद्दे पर सदन हंगामे की भेट चढ़ गई. शून्य काल के समय से ही विपक्षी विधायल वेल में आकार हंगामा करते थे. आखिर में पहली बार सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई बाद में फिर सदन की कार्यावही शुरू हुई और उसके बाद फिर हंगामा शुरू हुआ. आखिर में सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
.jpg)