देवघर (DEOGHAR): झारखंड सरकार में झामुमो और कॉंग्रेस एक साथ है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कॉंग्रेस नेता अपने ही सरकार के विरोध में नज़र आ रहे है चाहे सदन के अंदर हो या बाहर. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द राजनीतिक हलचल झारखंड में मच सकती है. खासकर कॉंग्रेस अब पूरे जोश में आने वाली है. झारखंड में संगठन को धारदार बनाने के लिए कॉंग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा करने वाले है.
आगामी 10 मार्च को कॉंग्रेस झारखंड प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश देवघर में पार्टी के मंडल, प्रखंड और जिलाध्यक्ष के साथ संगठन मजबूती पर परिचर्चा करेंगे.हालांकि दोनों नेता 9 मार्च को ही देवघर पहुँच जाएंगे. दोनों नेताओं का भव्य स्वागत करने के लिए आज जिला कॉंग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में एक बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 10 मार्च को बैद्यनाथ विहार के सभागार कक्ष में झारखंड प्रभारी और पप्रदेश अध्यक्ष द्वारा जो निर्देश दिया जाएगा उसे कॉंग्रेस नेता और कार्यकर्ता द्वारा धरातल पर उतारा जाएगा. झारखंड प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष संताल परगना के देवघर, दुमका और जामताड़ा जिला में संगठन मजबूती को लेकर मंडल,प्रखंड और जिलाध्यक्षों के साथ परिचर्चा करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की संगठन मजबूती पर क्या है इनकी मंशा उस पर चर्चा करेंगे. देवघर के चौक चौराहे पर कॉंग्रेस के झारखंड प्रभारी द्वारा संताल परगना पर ज्यादा फोकस देने के पीछे यहाँ से कहीं झामुमो के वोट बैंक में सेंधमारी की योजना तो इसकी चर्चा आमलोगों द्वारा जोरो से की जा रही है. संताल परगना में झामुमो शुरू से ही मजबूत एक अवैध किला की तरह अभी तक कायम है. आने वाले दिनों में कॉंग्रेस के इस कवायद से कितना फायदा होती है यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा