पाकुड़: पाकुड़ जिले में सरकारी अनाज योजना का गलत लाभ लेने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच में 872 ऐसे लोगों का पता चला है, जिन्होंने पात्र न होते हुए भी लाल राशन कार्ड बनवाकर सरकारी अनाज लिया था. अब विभाग ने सभी को ब्याज के साथ राशि वापस करने का नोटिस भेजा है.
जांच में सामने आया है कि अपात्र लाभुकों में जीएसटी भरने वाले, इनकम टैक्स देने वाले, चारपहिया वाहन वाले, और सीएसपी संचालक भी शामिल हैं. ये लोग योजना की पात्रता पूरी नहीं करते. सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोग केवल गांवों में ही नहीं, बल्कि शहरों से भी बड़ी संख्या में पाए गए हैं.
मामले पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी प्रखंडों में जांच और कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है.विभाग ने साफ कहा है कि अगर नोटिस के बाद भी पैसे जमा नहीं किए गए, तो आगे कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: विकास कुमार
