धनबाद(DHANBAD): बुधवार की सुबह कड़कड़ाती ठंड में अभी लोग रजाई और ब्लैंकेट से बाहर भी नहीं निकले थे कि आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दे दी. धनबाद के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर की टीम छापेमारी कर रही है. आज की कार्रवाई को बड़ी छापेमारी बताया जा रहा है. यह छापेमारी कोयला कारोबार और होटल के धंधे से जुड़े लोगों के यहां हो रही है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की कई टीम अलग-अलग 10 गाड़ियों पर सवार होकर सुबह-सुबह कोयला और होटल कारोबारियों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दस्तक दी. इस टीम में झारखंड के अलावा बिहार के भी आयकर अधिकारी शामिल हैं.
सूचना के मुताबिक कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, दीपक पोद्दार सहित उनके साझेदारों के ऑफिस, होटल और हार्ड कोक उद्योग में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. सूचना के अनुसार दीपक पोद्दार के जोड़ा फाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित बेडलॉक होटल एंड रिजॉर्ट में आईटी की टीम जांच कर रही है. दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक उद्योग में भी छापेमारी चल रही है .इसमें तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर का जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि के नाम सामने आए हैं. अनिल गोयल के आवास को भी खंगालने के लिए टीम पहुंची है. यह टीम बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के साथ छापेमारी में जुटी हुई है.