दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना के बेनागाड़िया गांव के सफारुद्दीन मियां के घर पर अवैध लॉटरी टिकट के बनाने से लेकर बेचने तक के कालेकारोबार का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने जब सफारुद्दीन मियां के घर पर छापेमारी की तो वहां से काफी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट, लॉटरी टिकट बनाने में उपयोग किया जा रहा बड़ा रंगीन फोटो कॉपीयर सह स्केनर मशीन, स्कैनर सह प्रिंटर मशीन, कीबोर्ड, पेपर कटिंग मशीन, फोटोकॉपिर मशीन का भारी मात्रा में टोनर आदि बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने सफारुद्दीन मियां के पुत्र इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है.
अवैध धंधे में 5 लोग हैं शामिल
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को इस अवैध कारोबार में 5 लोगों के शामिल रहने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने सभी पांचों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है. जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है. पुलिस को जिनकी तलाश है उसमें बेनागडिया निवासी सफारुद्दीन मियां, पाकुड़ जिला के पाकुड़िया निवासी नसरूला मिया, लालू मियां और दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी निवासी करीम शेख का नाम शामिल है. शिकारीपाड़ा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी संजय सुमन ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका