टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में पूजा सिंघल मामले के बाद राज्य में घोटालों को लेकर ईडी की जांच तेज हो गई है. इस जांच में कई आईएएस अधिकारी ईडी के रडार पर है.पूजा सिंघल के बाद अब आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के करीबी विशाल चौधरी का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. जिन्होंने बड़े पैमाने पर कला धन बनाया है. एक एक कर सभी के घोटालों की दबी फाइलें निकाली जा रही है. आए दिन कोई न कोई नए खुलासा हो रहा है. ऐसे में एक और बड़ी बात सामने आई है. जिसमें अब आईएएस आधिकारी राजीव अरुण एक्का के घूसखोरी का चिट्ठा पर्चा खुल रहा है. ईडी की ओर से झारखंड सरकार को भेजी गई जांच रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि राजीव अरुण एक्का के खिलाफ कई गंभीर साक्ष्य मिले है.
डेवलपर कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा
ईडी ने अपने 35 पन्नो के रिपोर्ट में बताया कि राजीव वरुण एक्का नोएडा में फ्लैट खरीदा हैं. मगर इस फ्लैट के लिए वरुण एक्का ने नहीं बल्कि विशाल चौधरी की पत्नी श्वेता सिंह चौधरी द्वारा दिया गया है. राजीव अरुण एक्वा के क्रेडिट कार्ड से श्वेता सिंह चौधरी के बिल पेमेंट किया जाता था. इतना ही नहीं सीए गौरव गुंजन एक कंपनी के नाम पर पैसों का लेन-देन किया है. जांच में पता चला कि 62.37 लाख रुपये एक डेवलपर कंपनी के नाम पर ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमे एक्का की पत्नी और बेटी को सैलरी के नाम पर रकम दिया जाता था. अब देखना ये है कि इस जांच में अब कितने और नए खुलासे सामने आते है, और ईडी की रडार पर कितने और अधिकारी आते है.