धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लोग सर्वे में भाग लेकर अपने शहर की रैंकिंग सुधार सकते हैं. शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर इस सर्वे में हिस्सा लिया जा सकता है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की रैंकिंग के लिए ऑनलाइन सर्वे की शुरुआत कर दी है. इस सर्वे में कुल 17 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देकर धनबाद के लोग धनबाद की रैंकिंग तय करा सकते हैं. अगले महीने तक ऑनलाइन सर्वे में वोट करने की व्यवस्था रहेगी.
पूछे जाएंगे कुल 17 सवाल
जिन सवालों का जवाब आपसे पूछा जाएगा, उनमें आपका शहर रहने के लिए कितना सुगम है. शिक्षा की गुणवत्ता कैसी है, स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं, आवासीय सुविधाओं का क्या हाल है, हवा की शुद्धता कितनी है, शहर की साफ-सफाई की स्थिति से आप कितने संतुष्ट हैं, आस-पास से कूड़ा उठाने की व्यवस्था कितनी कारगर है, पीने के पानी की हालत क्या है, जल-जमाव की समस्या है अथवा नहीं, शहर में यात्रा करना कितना सुगम और सुरक्षित है, शहर की यात्रा कितनी किफायती है, शहर रहने लायक कितना सुरक्षित है, आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था क्या है, महिलाओं के लिए सार्वजनिक जगह कितनी सुरक्षित है, मनोरंजन की सुविधाओं से आप सभी कितने संतुष्ट हैं, बिजली आपूर्ति, बैंक, एटीएम जैसी सुविधाओं का शहर में क्या हाल है, इन प्रश्नों का जवाब देकर आप अपने शहर की रैंकिंग सुधार सकते है. इसके लिए नगर निगम द्वारा भी जोर लगाया जाएगा. नगर निगम भी चाहेगा कि धनबाद निगम क्षेत्र की रैंकिंग में सुधार हो, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि धनबाद के लोग इसमें कितनी दिलचस्पी लेते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद