साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर सकरी गली स्थित बाबा अजगैबी नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में घोड़ा रेस एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सह गोड्डा के स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव, पागल यादव एवं समाजसेवी प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया.
देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
आपको बताये कि दोनों प्रतियोगिताओं को देखने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ों लोग मैदान में उपस्थित थे. आगे आयोजक बच्चू यादव ने बताया कि घोड़ा रेस के रोमांचक मुकाबले में खगड़िया के मुन्ना यादव ने प्रथम अभिमन्यु ने द्वितीय तथा मुन्ना यादव में तृतीय स्थान प्राप्त किया. कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब केसरी के मन्नू पहलवान ने प्रथम, मनिहारी के गोलू पहल वान ने द्वितीय, साकिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंत में दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 25, 15 व 10 हजार रुपए नगद राशि व शील्ड देकर राज्य सरकार के श्रममंत्री संजय प्रसाद यादव ने सम्मानित किया.वहीं इस कार्यक्रम के सफल संचालन में लालू यादव,दुर्गेश यादव,भारदुल आदि थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर