रांची(RANCHI): देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वहीं झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झामुमो, कांग्रेस और राजद का बैठकों का दौर जारी है. इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि झामुमो ने आज दुमका बंद का आह्वान किया है. जिसका असर सुबह से दिखना शुरू हो गया है. झामुमो की अपील पर दुमका के सभी व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. जबकि बंदी से वाहनों के परिचालन को मुक्त रखा गया है.
हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है ईडी
बंद को लेकर झामुमो के नगर अध्यक्ष रवि यादव ने कहा है कि मोदी सरकार के इशारे पर ईडी लगातार हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है. इसी वजह से आज दुमका शहर को बंद रखा गया है. रवि यादव ने कहा कि यह बंदी एक चेतावनी है. अगर ईडी ने कार्रवाई नहीं रोका तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे.
पहले से और मजबूत हुए सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यवासियों के हित में एक से बढ़कर एक फैसला रहे हैं. इस फैसले से उनका जनाधार मजबूत हो रहा है. यानि कि पहले की तुलना में सीएम हेमंत सोरेन और मजबूत हो गए है. उन्हें परास्त करना इतना आसान नहीं है. यही वजह है कि ईडी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. अगर ईडी से एक चूक भी हो गई तो इसका सीधा-सीधा फायदा सत्ताधारी पार्टियों को मिल जाएगी. जो विपक्ष नहीं चाहती है. वहीं हेमंत सोरेन के द्वारा राज्यवासियों के लिए लिये जा रहे निर्णय से विपक्ष परेशान दिख है. उनके पास कोई वैसा मुद्दा नहीं है जो हेमंत सरकार को घेर सके. अभी एक बार फिर ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने पत्र भेजकर कहा है कि आप बताएं 31 जनवरी तक कहां पूछताछ करें. जबकि इस समन से पहले ईडी ने एक और समन भेजा था जिसमें 27 से 31 जनवरी तक पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसका जवाब सीएम हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से दिया था और 31 जनवरी तक अपनी व्यस्तताओं का हवाला दिया था.
दुमका बंद से क्या संदेश देना चाहता है झामुमो
झामुमो के आह्वान पर आज दुमका बंद है. सुबह से ही करीब सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. जबकि वाहनों के परिचालन को मुक्त रखा गया है. झामुमो के नेताओं का कहना है कि ईडी सीएम हेमंत सोरेन को लगातार परेशान कर रही है. इसी के विरोध में बंद का आह्वान किया है. अगर ईडी की कार्रवाई नहीं रूक तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इससे पहले भी इसी मुद्दे पर कुछ दिन पूर्व संथाल परगना के साहिबगंज में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया था, जिसका व्यापक असर देखा गया था. वहीं रांची में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत से पूछताछ के दिन भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने तीर-धनुष सहित पारंपरिक हथियार के साथ ईडी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. जाहिर है लगातार हो रहे इस आंदोलन से झामुमो एक संदेश देने का काम कर रही है, जिसे ईडी भी समझ रही है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर