धनबाद (DHANBAD) : धनबाद सहित झारखंड और बंगाल के 40 जगहो पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड के बाद धनबाद से लेकर रांची तक और फिर दिल्ली में भी एक अलग ढंग की तपिश महसूस की जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा आमने-सामने है, तो अब धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी लपेटे में आए है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ा तंज कसा है और अपने सोशल मीडिया एक्स पर बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ सांसद ढुल्लू महतो को भी निशाने पर लिया है. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर धनबाद तथा झारखंड की बिगड़ी कानून -व्यवस्था की जानकारी दी. इस मुलाकात में सांसद ढुल्लू महतो ने बढ़ते अपराध , बिगड़ती सुरक्षा -व्यवस्था और आम जनता के भीतर बढ़ती असुरक्षा की भावना की जानकारी दी. सांसद ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया एक्स पर और उनके मीडिया प्रभारी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
झामुमो ने क्या कहते हुए ढुल्लू महतो को बताया है माफिया
सांसद ढुल्लू महतो के गृह मंत्री से मिलकर कानून- व्यवस्था की बिगड़ी हालत को बताने के दावे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने करारा तंज कसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बाबूलाल मरांडी को भी लपेटे में लिया है. वैसे भी, झारखंड में अभी सियासी गर्माहट महसूस की जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि- हंसना मना है-भाजपा संरक्षण में फला -फूला माफिया कानून- व्यवस्था की बात कर रहा है. अब पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखिए-लालबाबू साहब, बाबूलाल जी के संरक्षण में थे, तो ढुल्लू जी ने ईडी का रेड करवाया. बाबूलाल जी रोज प्रेस बुलाकर कोयला -कोयला करने वालों में एक बार भी अपने प्रिय लाल बाबू का नाम नहीं लिया तो अब ढुल्लू जी बाबूलाल जी की शिकायत करने दिल्ली पहुंच गए है. क्या हाल है बेचारे बाबूलाल जी का!! ना कार्यकर्ता नेता मानते हैं ना नेता और न हीं जनता.
सांसद ढुल्लू महतो ने बताये झारखंड के हालात
दावा किया गया है कि सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद में हाल ही में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना, कोयलांचल में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, अवैध तत्वों की सक्रियता और राज्य प्रशासन की निष्क्रियता पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि, धनबाद और झारखंड के कई क्षेत्रों में हालात चिंताजनक होते जा रहे है. अपराधियों में कानून का भय खत्म हो रहा है, जबकि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय ट्रांसफर–पोस्टिंग की राजनीति में व्यस्त दिखाई दे रही है. ऐसे में आम जनता लगातार भय और असुरक्षा के माहौल में जी रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि धनबाद जैसा औद्योगिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र लगातार अपराध की चपेट में है, जिसका सीधा असर निवेश, उद्योग, व्यापार, श्रमिक सुरक्षा और जनजीवन पर पड़ रहा है.
सांसद की मांग -कानून-व्यवस्था नहीं सुधरी तो बिगड़ेंगे हालात
उन्होंने कहा कि यदि कानून-व्यवस्था सुधरती नहीं है, तो क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक तंत्र गंभीर संकट में आ सकता है. बैठक के दौरान सांसद ने धनबाद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, पुलिस-प्रशासन को सुदृढ़ करने, कोयलांचल में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष ध्यान और सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने गृह मंत्री से यह अपेक्षा जताई कि धनबाद के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए केंद्र उपयुक्त दिशा-निर्देश देंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उन्हें आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
.jpeg)