धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के हाजरा अस्पताल अग्निकांड में बुरी तरह घायल सुनील मंडल का सोमवार को वेंटिलेटर हटा दिया गया है. लेकिन उन्हें अभी ऑक्सीजन दिया जा रहा है. उनका इलाज धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. सुनील मंडल ही वह छठे व्यक्ति हैं, जो हादसे में बच गए है. 5 लोगों की तो मौत हो गई है. मृतकों में डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, उनका भगीना और दो लोग शामिल है. इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल कोयलांचल के फिजा में तैर रहे है. संभव है सुनील मंडल के स्वस्थ हो जाने पर उन सवालों का जवाब मिल सके. वैसे सोमवार को हाजरा अस्पताल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. सुनील मंडल डॉक्टर विकास हाज़रा का मौसेरा भाई है.
अस्पताल में लोगों के प्रवेश पर रोक
लोगों को आने-जाने पर रोक लगाई गई थी. मीडिया के भी अंदर प्रवेश करने पर रोक थी. शुक्रवार की देर रात को यह घटना घटी थी. रविवार को मृतकों का दाह संस्कार बस्ताकोला मुक्तिधाम में किया गया. डॉ विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा की पुत्री प्रेरणा हाजरा विलाप करती रही और इस दौरान कई बार घटना में साजिश का आरोप लगाती रही. डॉ हाजरा की मृत्यु से उनके परिवार के अंदर का आंतरिक कलह को भी हवा मिल रही है. आग कैसे लगी, किसी ने लगा दी या शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ, इन प्रश्नों का उत्तर अभी तक किसी के पास नहीं है. रविवार को फोरेंसिक की टीम ने घंटों जांच पड़ताल की. जांच प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद