हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना इलाके से एक चौंकाने वाली हत्या की घटना सामने आई है. बुंडू पंचायत के बुंडू गांव के बघुताबर टोला में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को उसके घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान 35 वर्षीय रूपलाल करमाली के रूप में हुई है. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
घटना देर रात करीब बारह बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रूपलाल करमाली अपने घर में ही मौजूद थे. इस दौरान अपराधी छत का सहारा लेकर अंदर घुसे और उन पर लगातार पांच गोलियां चला दीं. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनते ही परिजन नींद से जागे और रूपलाल को खून से लथपथ पड़ा देख चीख-पुकार मच गई. हंगामा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रूपलाल करमाली मंडा पूजा में भगत पुजारी की भूमिका निभाते थे. हत्या किन कारणों से की गई, इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों है.
सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हत्या के पीछे की मंशा जानने और अपराधियों की पहचान के लिए जांच में जुट गई है. आसपास के क्षेत्रों में छानबीन तेज कर दी गई है.
