जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूरे देश में 1 महीने के रोजावाले पाक महीने का समापन आज 22 अप्रैल शनिवार को ईद की नमाज के साथ किया गया. देश की अमन और देश की शांति के लिए दुआ में अल्लाह के सामने हाथ उठे. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए ईद मुबारक कहा. तय समय पर ईद उल फितर की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई. इसके साथ ही ईद का खुतबा सुना गया. ईद का तराना गूंज उठा बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरे पर खुशी दिखी.
तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई
पूरे झारखंड के साथ जमशेदपुर शहर में भी धूमधाम से ईद मनाया गया. एक महीने के रोजा के बाद आज ईद के साथ इसका समापन होने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मनाया. जहां सुबह-सुबह जमशेदपुर शहर के तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. वहीं देश मे शान्ति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई. जिसके बाद सभी ने ईद की एक दूसरे को बधाई दी. तो और लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारा का संदेश दिया.
लोगों ने एक- दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी
क्या बच्चे क्या बड़े सभी लोग ईद को लेकर सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे थे. और उसके बाद एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी. ईद पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. ताकि किसी तरह का कोई परेशानी किसी को नहीं झेलनी पड़े. वहीं मुस्लिम भाइयों ने कहा कि एक महीने का रोजा का समापन होने के बाद आज ईद मनाते हैं. जहां ईद पर्व की सभी को बधाई देते हैं. साथ ही साथ आज घरों में सेवई खाने तमाम धर्म के लोग घर आते हैं. और उनके साथ सेवई खाकर ईद धूमधाम से मनाते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा