धनबाद(DHANBAD) | बिहार से धनबाद आये थे ,पूजा में मेला घूमने वाले लोगो लूटने के लिए, लेकिन पुलिस की चौकसी की वजह से पकड़ लिए गए. फिलहाल अपराधियों को उनकी "औकात" बताने के लिए धनबाद पुलिस चौकस और सजग हो गई है. अपराधियों को खोज-खोज कर पकड़ा जा रहा है. पुराने मामले में वांछित अपराधियों की भी खोज खबर ली जा रही है. कुछ सफेदपोश भी हैं, जिनके मामले लाल कपड़े में बांध दिए गए थे, उनको भी खोला जा रहा है. नतीजा है कि ऐसे सफेदपोशों की परेशानी बढ़ी हुई है. अपराधियों की किसी भी गतिविधियों की जानकारी पाने के लिए मुखवीरों को सक्रिय कर दिया गया है. इसी क्रम में धनबाद पुलिस ने अंतरप्रांतीय गिरोह के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
जब्त हथियार बिहार के मुंगेर निर्मित हैं
पकड़े गए अपराधी शातिर बताए गए है. वह लूट की योजना बना रहे थे कि पुलिस की हाथ लग गए. पकड़े गए अपराधियों में दारा सिंह घटवार और राजू मिश्रा शामिल है. उनके पास से दो कट्टा , दो जिंदा कारतूस और दो खोखा पुलिस ने बरामद किया है. यह हथियार बिहार के मुंगेर निर्मित है. इनके खिलाफ बिहार के कुछ थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उनकी योजना पूजा के दौरान मेला में घूमने के लिए निकलने वाले लोगों को लूटने की थी . लेकिन उसके पहले पकड़ लिए गए. एसएसपी ने आम लोगों से बेखौफ होकर पूजा का आनंद लेने की अपील की है. पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च भी निकाला था. इसका मकसद था अपराधियों या असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त करना और कानून को मानने वाले लोगों के प्रति विश्वास अर्जित करना.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो