रांची(RANCHI): झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैम्प में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद है. ऐसे में सबसे ज्यादा भीड़ अगर किसी स्टॉल पर दिख रही है तो वह मंईयां सम्मान योजना से जुड़े काम को लेकर लोग कैम्प में पहुंच रहे है और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के से मिल कर अपनी समस्या का हल करवा रहे है.
.jpeg)
राज्य के रजत जयंती के मौके पर झारखंड में 28 नवंबर तक सभी पंचायत तक कैम्प लगाया जाएगा. इस कैम्प में सभी अधिकारी सीधे पहुंच कर जनता का काम निबटा रहे है. सामाजिक सुरक्षा से लेकर जमीन से जुड़े मामले या आधार कार्ड हो सभी विभाग का स्टाल कैम्प में मौजूद है. खुद इस कार्यक्रम की मोनेटरिंग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे है. सभी जिला से हर दिन रिपोर्ट ली जा रही है.
अब बात मंईयां सम्मान योजना की कर ले तो यहां सबसे ज्यादा दिक्कत मंईयां सम्मान योजना की लाभुक के सामने है कि उनका पैसा खाते में नहीं आ रहा है. ऐसे में यह कैम्प उनके लिए एक बड़ी सहूलियत साबित हो रहा है. सभी प्रखण्ड और अंचल दफ्तर के अधिकारी एक जगह मौजूद है. खुद बैंक के कर्मचारी भी इस कैम्प में है तो उनके आधार सीडिंग हो या बैंक खाता में दिक्कत या फिर राशन कार्ड की समस्या सभी का हल एक जगह पर निकाल कर योजना को तुरंत चालू किया जा रहा है.
.jpeg)
.jpg)