धनबाद(DHANBAD): प्रदूषण से कराहती झरिया में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सजगता अभियान चलाया जा रहा है. सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट और ग्रीन लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में यह अभियान चल रहा है. मिशन दस हजार पौधरोपण के तहत शुक्रवार को झरिया के हुसैनाबाद 10 न० स्थित मदरसा हनफिया फुरकनिया के छात्रों व शिक्षकों ने यूथ कॉन्सेप्ट के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पौधरोपण व उनके संरक्षण को लेकर जागरुक किया. रैली में शामिल छात्र अपने हाथों में पौधे लेकर " पेड़, पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ठ, पेड़ लगाओ, कोयलांचल की धरती को सुंदर बनाओ, इस धरती को सुंदर बनाए, चलो इस बरसात मिलकर पेड़ लगाए" जैसे नारे लगाते हुए खास झरिया 9 न० चानक के समीप पहुंचे.
यहां नीम, आम, पीपल, बबुल, गुलमोहर, बांस, अमरूद, सागवान, शीशम, जामुन आदि के पौधे लगाए. पौधरोपण के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. जिन्होंने लगाए पौधे का संरक्षण कर उसे बड़ा करने का प्रण लिया. मौके पर यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया के हर कोने में हरियाली लाना ही मिशन दस हजार पौधरोपण का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि देश के मानचित्र पर झरिया का सबसे प्रदूषित शहर में नाम आने के बाद भी सरकारी स्तर पर इसके रोकथाम के लिए कारगार कदम नहीं उठाया जाता.
अब हम नागरिकों को ही खुद से पहल करनी होगी. वहीं मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज इमामउल्लाह ने कहा कि पेड़ों से इंसान को ऑक्सीजन मिलता है और चिकित्सकों का भी मानना है कि हरियाली के बीच रहने वालों की उम्र औसतन आम लोगों से 10 वर्ष ज्यादा होती है. इस लिए लोग इस मिशन में शामिल होकर बड़े पैमाने में पौधरोपण कर रहे है. लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहे हैं, ताकि इस मॉनसून में झरिया में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण हो सके. हाजी शमीम अख्तर ने कहा कि हमने कोरोना काल में देखा कि ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन कितना भयावह हो सकता है. भविष्य में हमें वैसे हालातों से न गुजरना पड़े, इस लिए आज हमलोग इतनी बड़ी संख्या में मदरसा के बच्चों के साथ पौधारोपण कर रहे है. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम लोग भी स्वस्थ्य रहेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से हाफिज इमामउल्लाह, हाजी शमीम अख्तर, अखलाक अहमद, मो इकबाल, मो महताब आलम, उदय राय यादव, वाहिद अंसारी, बालीराम दास, गोलू बाउरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो