रांची(RANCHI): रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े छिनतई का मामला सामने आया है. बाइक सवार अपराधियों ने एक युवती से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने युवती से मोबाइल छीनने के दौरान युवती को धक्का दे दिया है जिससे युवती घायल हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
बता दें कि, इन दिनों रांची में लूटपाट और छिनतई के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन दिनदहाड़े अपराधी इस तरह के मामलों को अंजाम दे रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन