गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अपार्टमेंट निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. मृतक जिले के डुमरी थाना इलाके के नवातांड गांव का रहने वाला था. मृतक की पहचान 28 वार्सिया अफरोज अंसारी के रूप में की गई है. मृतक के मौत की खबर मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार मृतक अफरोज अंसारी ढाई साल की बेटी का पिता था, और परिवार के भरण पोषण का इकलौता सहारा भी था. ऐसे में परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है.
परिवार में छाया मातम
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अफरोज अंसारी कोल्हापुर में बिल्डिंग लाइन में निर्माणाधीन इमारत बनाने के काम में कई और मजदूरों के साथ काम में लगा था. काम के दौरान ही अफरोज अंसारी ऊंचाई से गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी बुधवार की देर रात मृतक के पिता मतीन अंसारी और पत्नी अफसाना को दी गई. खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
छह प्रवासी मजदूर ओमान में है फंसे
इस दौरान जानकारी मिलने के साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली भी मृतक के घर पहुंचे, और परिवार को हिम्मत दी. सिकंदर अली का कहना है कि गिरिडीह के प्रवासी मजदूरों की हालात सबसे खराब है. इनका सुध लेने वाला कोई नहीं. अब भी गिरिडीह समेत राज्य के छह प्रवासी मजदूर ओमान में फंसे हुए है. उनके वतन वापसी को लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नही की जा रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार