गिरिडीह(GIRIDIH); गिरिडीह में गोवंश की चोरी करते ग्रामीणों ने एक तस्कर को धर दबोचा. लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी उसके बाद उसे मुफ्फसिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम जमाल अंसारी है.
बताया जाता है कि पांच की संख्या में तस्कर गोवंश की चोरी करने आए थे. जिसमें ग्रामीणों मने एक को पकड़ लिया. जबकि चार गोवंश तस्कर ग्रामीणों को हथियार का भय दिखाकर फरार हो गए. फरार हुए गोवंश तश्करों में जामतारा के नारायणपुर और जिले के अहिलापुर थाना के ताजमुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी और लखनुडीह गांव निवासी मनीर अंसारी, असगर अंसारी शामिल है.
पूरा मामला
सोमवार की देर रात दो गाड़ियों में पांच गोवंश तस्कर गोवंश की तस्करी के लिए पहुंचे थे. जबकि इसी गांव जशपुर के काफी संख्या में ग्रामीण जंगली हाथियों के दल को भगाने के लिए गांव का भ्रमण कर रहे थे. गिरिडीह और जामतारा के पांचों गोवंश तस्कर ने कई ग्रामीणों के गोवंश की चोरी कर ली थी. लेकिन इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर इन तस्करों पर पड़ी. ग्रामीणों को देखते ही गोवंश लोड दोनों गाड़ियों के पांचों तस्कर फरार होने लगे.फिर ग्रामीण पांचों तस्कर को पकड़ने के लिए दौड़े, इस दौरान गोवंश लोड स्कार्पियो पलट गया. फिर तस्कर जमाल को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और मौके पर उसकी जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने जब आरोपी जमाल से पूछताछ की तो मामला सामने आया. इसके बाद जमाल ने बताया की वो अपने चार अन्य साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने आया था. क्योंकि उन्हें बंगाल से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिला था. लिहाजा, इसी ऑर्डर को पूरा करने के लिए वो पांचों तस्कर पिछले कई दिनों से इस जशपुर गांव का भ्रमण कर रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की देर रात उन्हें चोरी कर ले जाने का मौका मिला. लेकिन वे पकड़े गए.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार