रांची(RANCHI):सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड के गिरिडीह में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 8. 29 लाख नगद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने रांची के एक कारोबारी से ठगी को अंजाम दिया था, जिसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी.
रांची के व्यापारी से की गई लाखों की ठगी
रांची के साइबर थाने की पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शुक्रवार की रात दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 8. 29 लाख नगदी के अलावा मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक से संबंधित दस्तावेज के अलावा अन्य चीजें भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद के बिनोद मंडल और सोनबाद निवासी बॉबी मंडल शामिल है. साइबर थाने की टीम दोनों ठगों को शनिवार को गिरिडीह से रांची लेकर आयी है. रांची के प्रवीण साहु नामक व्यवासायी से साइबर ठगों ने उनके खाते से लाखों रुपए की ठगी कर ली थी. इस मामले में प्रवीण साहु ने साइबर थाने में दो सप्ताह पहले प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. टेक्निकल सेल की मदद से साइबर पुलिस ने ठगों की जानकारी इक्ट्ठा की. इसके बाद पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस ने सोनबाद और महदैया दो अलग अलग गांव में छापा मारी की. सोनबाद से बॉबी को और महदैया से विनोद को दबोचा और राशि भी बरामद की.
साइबर पुलिस कर रही ठगों से पूछताछ
टीम दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर पुलिस की टीम को कई अहम जानकारी दी है. ठगों ने अपने गिरोह के साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. साइबर पुलिस की टीम उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अब तक टीम को अन्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है.
चावल के बोरे में छुपा कर रखा था नोट
साइबर थाने की पुलिस शुक्रवार की रात महदैया स्थित विनोद मंडल के घर पहुंची. पुलिस ने उसे पकड़कर राशि के बारे में जानकारी लेने लगी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को किसी तरह की राशि होने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली. इसी दौरान पुलिस की टीम की नजर घर पर रखे चावल से भरे बोरे पर पड़ी. टीम ने चावल के बोरे में हाथ डालकर रुपए तलाश करने लगी. इसी क्रम में टीम ने बोरे से बड़ी रकम जब्त की है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन