गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार बड़ी सफलता हासिल की है. इस बार पुलिस ने टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों को ठगने वाले सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो बाइक समेत अन्य समान बरामद किए गए हैं.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी
बता दें कि गिरिडीह पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंपुर गांव में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं. जिसके बाद गिरिडीह साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने अहिल्यापुर के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर का संजीव कुमार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का कुंदन कुमार वर्मा, देवघर जिला के मधुपुर के भोखपुरा पूरा का प्रकाश कुमार गुप्ता, देवघर जिला के मरगोमुंडा का सगीर अंसारी, मधुपुर के भोखपुरा का जावेद अंसारी, साजिद अंसारी और देवघर के मंजोरी का अजीत कुमार शामिल है.