गिरीडीह(GIRIDIH): गिरीडीह में शराब के कारोबारी इन दिनो अलग-अलग ढंग आजमा कर अवैध रूप से शराब के धंधे में अपनी-अपने किस्मत आजमा रहे है. जिसके कारण केवल गिरिडीह जिला ही नहीं पूरे झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है. ताजा मामला गिरिडीह का है. जो हैरान करनेवाला है. दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक 14 चक्के वाले ट्रक में अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप की ढुलाई की जा रही है. जो गिरिडीह के रास्ते बिहार जाएगी.
इस तरह गिरिडीह पुलिस ने मामले का खुलासा किया
इस सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शहर में नाकेबंदी पर अलग-अलग जगह में वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. पपरवाटांड़ टोल टैक्स के पास एक ट्रक पर नजर गई और उसकी तलाशी शुरू की गई. इस ट्रक में पीछे धान की बोरियां थी और आगे भी धान की बोरिया लेकिन बीच में लगभग 700 अंग्रेजी शराब पेटियो को देख उत्पाद विभाग के अधिकारियों का दिमाग हिल गया.
जब्त शराब की कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है
विभाग के अनुसार जब्त 700 पेटी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास बताया जा रहा है. जब्त शराब हरियाणा और चंडीगढ़ में बनी हुई जो अलग-अलग कंपनियों की शराब है. बताया जाता है कि इस शराब की खेप को ट्रक के माध्यम से गिरिडीह के रास्ते बिहार ले जाने की योजना थी. हालांकि शराब माफियाओं का सपना पूरा नही हो पाया. फिलहाल उक्त ट्रक का चालक को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है. जब्त शराब की पेटियों को उत्पाद विभाग अपने स्टोर में रखवा लिया है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक