GIRIDIH: डुमरी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बडकीटांड में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब प्रार्थना में खड़े बच्चों के बीच चालू बिजली का लाइन टूट कर गिर गया. वहीं जैसे ही तार टूट कर विद्यालय परिसर में गिरा विद्यालय के परिसर में अफरातफरी माहौल हो गया. हालांकि शिक्षकों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और शिक्षकों ने तुरंत स्कूल परिसर के अंदर लगे ट्रांसफार्मर के स्विच से बिजली को काट दिऐ.
शिक्षक और बच्चों के परिजनों में काफी आक्रोश
आपको बताते चले कि सुबह के समय स्कूली बच्चे प्रार्थना के लिए स्कूल परिसर में खड़े थे तभी अचानक उनके बीच बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसके बाद शिक्षकों ने तुरंत लाइन को काट दिया और बच्चों को अपने-अपने कक्षाओं के अंदर भेज दिए. वही इसको लेकर शिक्षक और बच्चों के परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल है. फिलहाल शिक्षक और बच्चों के परिजन विद्यालय परिसर के अंदर लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर शिक्षकों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक कुछ नहीं हो पाया है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार