धनबाद(DHANBAD): धनबाद के वासेपुर में शुरू हुए नए गैंगवार में 21वे दिन फिर फहीम खान के समर्थक पर हमला कर दिया गया. घटना बुधवार की रात दस बजे के बाद की है. उसे गंभीर हालत में दुर्गापुर ले जाया गया है. हालांकि इस हमला कांड की जिम्मेवारी किसी ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर नहीं ली है लेकिन लोग बताते है कि प्रिंस खान के लोगों ने हमला किया है. 3 मई की रात को फहीम खान के बेटे इकबाल और उसके एक साथी पर हमला हुआ था. इकबाल तो बच गया लेकिन उसके साथी को जान गंवानी पड़ी थी.
प्रिंस खान के शूटर ने बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार भूली ट्रेनिंग स्कूल के पास रहने वाला अनवर खान उर्फ डब्ल्यू चाइना स्कूटी से घर जाने की तैयारी में था. इसी बीच बाइक से पहुंचे हमलावर हमला बोल दिए. वह जमीन का कारोबार करता है. चर्चा यह भी है कि वह पहले प्रिंस खान गुट में था, हाल के दिनों में वह फहीम के बेटों के साथ हो लिया था. पुलिस को भी शक है कि घटना के पीछे कुख्यात प्रिंस खान गुट का हाथ हो सकता है. जहां घटना की गई है, उस जगह पर फहीम के साथ-साथ प्रिंस खान के लोगों का भी उठना बैठना है. अनवर पास में ही हर दिन कैरम बोर्ड खेलने जाता था. घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक निर्माणाधीन मार्केट कंपलेक्स में बीयर की खाली बोतल मिली है. माना जा रहा है कि घटना से पहले वहां जुटान हुआ था. सूचना पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर दो चप्पल मिले हैं. लोग बताते हैं कि अनवर अभी हाल ही में फहीम के बेटे इकबाल खान को गोली लगने के बाद नियमित रूप से उसे मिलने दुर्गापुर जा रहा था. पुलिस मान रही है कि फहीम गुट और इकबाल से नजदीकी बढ़ने के कारण प्रिंस खान के शूटर ने उसे निशाना बनाया होगा. हालांकि फिलहाल पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. वासेपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में इन दिनों लगातार बड़ी घटनाएं हो रही है. 21 दिन के भीतर तीन हमले हुए हैं. तीनों हमले फहीम खान के लोगों पर किए गए हैं. सभी हमला कांड में प्रिंस खान का नाम आ रहा है. प्रिंस खान अभी फरार चल रहा है. कहा जा रहा है कि वह किसी खाड़ी देश में छुपा बैठा है और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा है. फहीम खान समर्थक जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान फरार है. नन्हे हत्याकांड के बाद धनबाद के इतिहास में पहली बार उसने वीडियो जारी कर हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी. फहीम खान परिवार को चुनौती दी थी कि वह बर्बाद कर देगा. प्रिंस खान के फरारी के बाद से धनबाद में फायरिंग गैंग सक्रिय हो गया है लेकिन पिछले 21 दिनों में लगातार फहीम खान के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. देखना है यह गैंगवार कहां जाकर थमता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो