रांची(RANCHI): कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. धरना हो रहा है. सत्याग्रह किया जा रहा है.भाजपा नेताओं की भी प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सब ढकोसला है. सभी लोग देख रहे हैं कि किस प्रकार से कथित रूप से गड़बड़ी करने वाले एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं. जो गड़बड़ी करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होती है.
सभी के लिए कानून बराबर
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के कानून से कोई भी ऊपर नहीं होता. गांधी परिवार अगर अपने आपको यह समझ ले कि कानून उसके लिए कोई मायने नहीं रखता, तो यह गलतफहमी होगी. छोटा हो या बड़ा सभी के लिए कानून बराबर है.
कांग्रेस सच्चाई से बच नहीं सकती
देशभर में कांग्रेसी के द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कानून का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी किया जाना बिल्कुल गलत है. कांग्रेस सच्चाई से बच नहीं सकती. राहुल गांधी और इस परिवार के अन्य सदस्यों पर और भी कई मुकदमे है आने वाले समय में उसमें भी सजा हो सकती है.
सारा प्रदर्शन,आंदोलन सब ढकोसला
बाबूलाल मरांडी ने इस आरोप को खारिज किया कि भाजपा इन सब चीजों के पीछे है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 2G घोटाला, कोलगेट, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे घोटाले हुए. मामले दर्ज किए गए.तब कहां केंद्र में मोदी सरकार थी. लालू यादव पर चारा घोटाला के मामले में एफ आई आर दर्ज हुआ तो उस समय कहां भाजपा का शासन था. भाजपा विधायक दल के नेता ने यह भी कहा कि सारा प्रदर्शन,आंदोलन सब ढकोसला है.देश में एक झूठ मूठ का माहौल बनाने का प्रयास है. जनता सारा कुछ देख रही है.