जमशेदपुर (JAMSEDPUR): शेयर बजार ऐसी जगह है, जहां दौलत जल्दी बनती है और लूट भी लोग लालच के चक्कर में तुरंत हो जाते हैं । लोहनगरी जमशेदपुर में एक लड़का करोड़ों रुपए का चूना शेयर बजार में मुनाफा देने के नाम पर लोगों को लगाया । जमशेदपुर के मानगो थाना इलाके के सहारा सिटी के रहने वाले युवक रेयान ने मोहम्मद शहनवाज से 3 लाख रुपए ठग लिया । उसने उसे 15 प्रतिशत का प्रॉफिट उसकी पूंजी पर देने का वादा किया था । पहले 45 हजार रुपए हर महीने उसने दिए भी । इसके बाद टालमटोल कर गायब रहने लगा । खुद को ठगा महसूस कर रहे शहनवाज ने इसकी शिकायत मानगो थाना और एसएसपी से की थी। पुलिस ने जब रेयान को पकड़ा तो उसकी हालत पतली हो गयी और मास्क लगाकर अपना मुंह छुपाता दिख रहा था । मीडिया के कैमरे से नजर और कुछ भी बोलने से हिचकिचा रहा था
लोगों का लगाया करोड़ों का चूना
बताया जा रहा था कि करोड़ों रुपया का चूना लगाकर रेयान जमशेदपुर से फरार हो गया था । वह राजधानी रांची से भागने के चक्कर में था । तब कुछ लोगों ने उसे देखा और पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस की सख्ती के बाद रेयान ने कई राज उगले । उसने कई लोगों को इसमे लगा रखा था और बड़े पैमाने पर ठगी का धंधा चला रहा था । पुलिस फिलहाल उसके नेटवर्क को खंगाल रही है, किन-किन लोगों को उसने उसके मेहनत की कमाई को हड़पने की कोशिश की । उसके बारे में भी पता कर रही है।
ऐसे ठगों से रहें होशियार
स्टॉक मार्केट में पैसा कमाना आसान नहीं है। ऐसा लगता है कि यह वह जगह है, जो बेशुमार दौलत मिल सकती है। लेकिन, सच्चाई बिल्कुल जुदा है । यह पैसा कमाने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है, धैर्य रखना पड़ता है और रिसर्च करन पड़ता है। जो लोग शेयर बाजार के नाम पर पैसा कमाकर देने की बात करते हैं, वैसे लोगों से होशियार रहने की जरुरत है। क्योंकि ऐसे लोग लालच देककर दूसरे को चूना ही लगाते हैं । पुलिस की गिरफ्त में रेयान उन्हीं लोगों में से एक है .
रिपोर्ट- रंजित ओझा